सिगरामऊ में जन आरोग्य मेला आयोजित

*सिगरामऊ में जन आरोग्य मेला आयोजित*

*पोलियो महा अभियान में बच्चों को पिलाई जा रही दवा*

*********************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा:*

सिगरामऊ/जमऊपट्टी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार को सिगरामऊ में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक प्रजापति के नेतृत्व में कुल 88 मरीजों की ओपीडी हुई। महिलाओं के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई, जहां डॉ. पूजा त्रिपाठी और डॉ. श्रुति पांडेय द्वारा जांच एवं उपचार किया गया। इस दौरान कई गर्भवती महिलाओं की भी जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। हालांकि सिगरामऊ केंद्र पर जांच सुविधा उपलब्ध नहीं रही।

 

ठंड बढ़ने के मद्देनज़र डॉ. अभिषेक ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने बीपी व शुगर के मरीजों को सावधान करते हुए कहा कि ठंड में खून गाढ़ा होने से हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है, इसलिए गर्म कपड़ों का प्रयोग और दवाओं में नियमितता अत्यंत आवश्यक है।

 

इसी क्रम में पोलियो महा अभियान के तहत सिगरामऊ में बूथ नंबर-1 पर एएनएम मीना वर्मा के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता हीरा देवी, एनजीओ कार्यकर्ता अनंत सिंह आदि द्वारा बच्चों को दवा पिलाई गई। जमऊपट्टी में एएनएम मीरा देवी और डंड़ारी केंद्र में सुपरवाइजर डॉ. सुशील कुमार यादव के निर्देशन में ANM उषा पाल सहित टीमों ने मिलकर कुल 65 बच्चों को पोलियो की खुराक दी।

 

समाचार संकलन तक सिगरामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 26 बच्चों को दवा दी जा चुकी थी। इस दौरान WHO मॉनिटर सनी उपाध्याय और बदलापुर CHC के AEO राकेश मौर्या ने सिगरामऊ सहित कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

 

पोलियो महा अभियान 14 से 19 दिसंबर तक चलेगा। एक ही दिन दो कार्यक्रमों के आयोजन के कारण स्वास्थ्य कर्मियों में काफी व्यस्तता देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *