*जौनपुर में SIR पुनरीक्षण की समय सीमा 15 दिन बढ़ी*
*99.86% डिजिटाइजेशन पूरा*
*निर्वाचन संचालन में जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि*
*********************
अरुण कुमार जायसवाल
जौनपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के तहत निर्वाचन आयोग ने जिले के लिए 15 दिन की अतिरिक्त समय सीमा प्रदान की है। इसके बावजूद जौनपुर जिले में निर्वाचन कार्यों का डिजिटाइजेशन लगभग पूरा हो चुका है और अब तक 99.86 प्रतिशत फॉर्म डिजिटलाइज किए जा चुके हैं। बढ़ी हुई अवधि के दौरान मृतक, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं का पुनः सत्यापन कराया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी संशोधित निर्देशों के अनुसार, अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे SIR की नई तिथियाँ जारी की गई हैं। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गणना अवधि अब 26 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।
संशोधित तिथियों का विवरण:
आलेख्य प्रकाशन : 31 दिसंबर 2025
दावे व आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि : 31 दिसंबर से 30 जनवरी
नोटिस चरण में निस्तारण : 31 दिसंबर से 21 फरवरी
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन : 28 फरवरी 2026
डिजिटाइजेशन में जौनपुर अग्रणी
जिले में अब तक कलेक्टीबल व अनकलेक्टीबल फॉर्म के डिजिटाइजेशन के बाद प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति इस प्रकार है—
बदलापुर, मल्हनी, केराकत : 100%
शाहगंज : 99.98%
जौनपुर : 99.27%
मुंगरा बादशाहपुर : 99.74%
मछलीशहर : 99.93%
मड़ियाहूँ : 99.98%
जफराबाद : 99.99%
निर्वाचन अधिकारी की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि बढ़ी हुई गणना अवधि का लाभ उठाते हुए 26 दिसंबर तक अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को अवश्य जमा कर दें, ताकि निर्वाचन नामावलियों को और सटीक व अद्यतन बनाया जा सके।
जिले में लगभग पूर्ण डिजिटाइजेशन होने से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को गति मिली है, और आगामी प्रकाशन हेतु तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
