टुल्लू पर कपड़ा साफ करते समय करंट लगने से अधेड़ की मौत,मचा कोहराम
सिकरारा जौनपुर।
क्षेत्र के देवीगंज गांव की दलित बस्ती में टुल्लू पम्प से करंट लगने से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई ।अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार सुबह उक्त बस्ती के कमलेश गौतम पुत्र कुंजलराम गौतम अपने घर के बगल छह नम्बर हैंडपंप के समीप कपड़ा साफ कर रहे थे ,
उक्त हैंडपंप में टुल्लू पंप लगा हुआ था जिसमें करंट उतर रहा था।कमलेश टुल्लू पम्प चलाकर कपड़ा साफ कर रहे थे इसी दौरान करंट लगने से कमलेश उसी में कुछ देर तक चिपके रहे, थोड़ी दूर पर बैठे उनके छोटे भाई अखिलेश गौतम की नजर पड़ी तो वे दौड़कर उन्हें हटाने की कोशिश की है तो उन्हें भी करंट का झटका लगा, फिर भी वह हिम्मत करके पंप बंद करके उन्हें हटाए,तब तक आसपास के लोग पहुँच गए,परिजन आनन फानन में प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमलेश के असमय मौत घर में रोना पीटना मच गया, कमलेश की माँ चनरा देवी,पूर्व बीडीसी व पत्नी रुक्मणी देवी पत्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल है ।बेटा दीवान्स व चार बेटियां कोमल,कशिश,कसक व चार वर्षीय रैना ,पिता के शव के पास बिलखते देख मौके पर मौजूद लोगों की आंख नम हो गई।
