*प्रतापगढ़ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाड़ियों में मिला एक युवक का शव*
*पुलिस जांच में पता चला थाना रानीगंज का रहने वाला था युवक*
प्रतापगढ़ के कटरा मेदनी गंज में एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद किया गया है। यह घटना मां शीतला देवी धाम गेट के सामने एटीएल गेट नंबर एक के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली देहात पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन बरामद किया। मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण स्विच ऑफ था। चार्ज करने के बाद उस पर फोन आने लगे, जिससे उसकी पहचान पंडितपुर, रानीगंज थाना क्षेत्र के उदय राज यादव के पुत्र आकाश यादव के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, शव सुबह 8 बजे के करीब देखा गया था। शुरुआत में लोगों ने सोचा कि युवक नशे में लेटा होगा और किसी ने भी उसे जांचने की जहमत नहीं उठाई। दोपहर बाद किसी ने कोतवाली पुलिस को शव मिलने की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक कल रात एक बारात में शामिल होने के लिए निकला था। परिजन रात भर उसकी तलाश में परेशान थे और सुबह मौत की खबर सुनने के बाद घर में कोहराम मच गया।
