*सिंगरामऊ पीएचसी पर सीएम जन आरोग्य मेले में 118 मरीजों का उपचार, बच्चों में बढ़ी सर्दी-जुकाम की शिकायतें*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
जौनपुर। सिंगरामऊ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 118 मरीजों का उपचार किया गया। बढ़ती ठंड के कारण छोटे बच्चों में सर्दी, जुकाम और गले में खराश के मरीज अधिक पहुंचे। कई मरीजों में टाइफाइड के लक्षण दिखाई देने पर उनकी तत्काल जांच भी कराई गई।
मेले का संचालन सिगरामऊ केंद्र प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में हुआ। महिला चिकित्सक डॉ. पूजा त्रिपाठी और डॉ. श्रुति पांडे ने अपने-अपने कक्षों में मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। चिकित्सा सेवाओं में वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट सहित स्टाफ नर्सों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मरीजों से पूछा गया कि क्या उन्हें बाहर से दवा खरीदने के लिए कहा गया है, जिस पर मरीजों ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि सभी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध कराई गईं।
वहीं, जमऊपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. सुशील कुमार यादव और मनीष मौर्य के नेतृत्व में 12 मरीजों का उपचार किया गया। यहां भी स्टाफ नर्सों, फार्मासिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सा कार्य में सहयोग दिया।
मेले के सफल आयोजन से स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को सराहनीय बताया।
