*सिगरामऊ में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन*
*118 मरीजों का हुआ उपचार, जिला मलेरिया अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ (जौनपुर)। सिगरा मऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 118 मरीजों का इलाज किया गया। मेले में पहुंचे कई मरीजों में टाइफाइड और मलेरिया जैसे रोगों के लक्षण दिखने पर उनकी तत्काल जांच कराई गई।
मेले का संचालन केंद्र प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ. पूजा त्रिपाठी और डॉ. श्रुति पांडे अपने-अपने कक्ष में मरीजों की जांच में जुटी रहीं। चिकित्सा कार्यों में वार्ड बॉय, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्सों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
इसी बीच जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई गई दवाओं की जानकारी ली और उनसे बातचीत कर पूछा कि क्या उन्हें बाहर से कोई दवा लिखी गई है। मरीजों ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि सभी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराई गई हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी ने मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों तक मच्छरों से बचाव पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ठंड बढ़ने के साथ मच्छरों की संख्या स्वतः कम होगी, जिससे मलेरिया व अन्य बीमारियों का खतरा घटेगा।
मेले में आए लोगों ने सरकार की इस पहल की जमकर सराहना की।
सिगरामऊ केंद्र प्रभारी डॉ. अभिषेक प्रजापति ने बताया कि अधिकतर मरीज सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित मिले।
