पोल के स्टे वायर में उतर रहे करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

पोल के स्टे वायर में उतर रहे करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत

परिजनो ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार

 

रास्ता खुलवाने को अड़े रहे परिजन

 

चांदा/सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जनपद के चांदा कोतवाली क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में पोल के स्टे वायर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। किसान युवक की मौत से परिवारिजनों व गांव में कोहराम मच गया है। यह हादसा सोमवार को चांदा कोतवाली क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में हुआ। इस हादसे को लेकर परिजनों से जानकारी के मुताबिक गांव निवासी दयाशंकर उर्फ दयाराम पुत्र मक्खुराम निषाद उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी मल्हीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर जो अपने घर से लम्भुआ मुकदमे के सिलसिले में जा रहे थे,तभी रास्ते में खेत के नजदीक बिजली के खम्भे में लगे स्टेवायर में उतर रही करंट की चपेट में आ गये।

गांव वालों ने उन्हें पड़ा देखा तो उसकी सुचना परिजनों को दिया। मौके पर परिजन पहुंचे तो किसान को मृत हालत में पड़े देखा। परिवार वाले दया शंकर उर्फ दयाराम निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दया शंकर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चांदा पुलिस ने पहुंचकर घटना स्थल की जांच शुरू की, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के 3 दिन बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए रास्ता खुलवाने के लिए अड़े रहे।

दिनांक 25/ 12 /2024 को सीओ अब्बुस सलाम, लंभुआ तहसीलदार, और चाँदा कोतावाल रवीद्र सिंह,निषाद अध्यक्ष राजेश जी, ग्राम प्रधान आदि लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों इस दुःख की घड़ी एक सहायक के रूप खड़े होकर उनके आने जाने के लिए रास्ते का निवारण किया गया और साथ हीं साथ यह भी कहा कि हम और हमारा पुलिस प्रशासन आपकी कि सहयोग में हमेशा तत्पर रहेगा। परन्तु पारिजन अपने जिद्द पर अड़े है।।

 

आगे की खबर के लिए जुड़े रहे हमारे न्यूज़ चैनल के साथ.……?

 

क्राइम रिपोर्टर दधीचि विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *