प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, खेत में मिला गला रेता शव

*प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, खेत में मिला गला रेता शव*

 

*चार पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटीं*

*********************

*संवाद: ओम प्रकाश मिश्रा*

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बुधवार को एक 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान बृजभूषण गौतम की पुत्री रोशनी के रूप में हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

 

क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि रोशनी बुधवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। जब वह देर तक नहीं लौटी तो उसकी छोटी बहन स्वाति उसे खोजने निकली। खोजबीन के दौरान खेत में रोशनी का गला रेता शव पड़ा मिला। शव देखते ही स्वाति ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

 

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू की।

 

सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर नरहन निवासी अमित सरोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *