सिगरामऊ क्षेत्र के हरिसिंह पट्टी में भागवत कथा का शुभारंभ

*सिगरामऊ क्षेत्र के हरिसिंह पट्टी में भागवत कथा का शुभारंभ*

*गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा*

*********************

*संवाद:शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ। क्षेत्र के हरिसिंह पट्टी ग्राम पंचायत में बुधवार को सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह अमृतमयी कथा मुख्य यजमान गुप्ता बंधुओं — दिलीप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र, राकेश, राधेश्याम, सीताराम और सालिक गुप्ता — के सहयोग से आयोजित की गई है।

कथा के शुभारंभ से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन-कीर्तन करती चल रही थीं। वहीं, नवयुवक और नवयुवतियां डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मुख्य यजमान दिलीप कुमार गुप्ता ने सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण रखकर यात्रा में सहभागिता की।

रथ पर कथावाचक पुष्कर महाराज, कुलगुरु, एवं भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई थी, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। मार्ग में पड़ने वाले गांवों और सड़कों पर स्थानीय लोगों ने कलश यात्रा का अभिनंदन और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

यह यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर घर पर बने शिव मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, ब्रह्मा बाबा मंदिर तथा जमऊपट्टी के नागेश्वरनाथ मंदिर होते हुए कथा परिसर में संपन्न हुई।

 

इस अवसर पर ओमप्रकाश गुप्ता, नन्हे गुप्ता, हीरालाल विश्वकर्मा, मास्टर रमेश विश्वकर्मा, राजमणि गुप्ता, रामाश्रय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *