*दिल्ली हमले के विरोध में युवाओ ने सेवार्थम फाउंडेशन के सदस्यों ने निकाला कैंडल मार्च*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ, सुल्तानपुर*
लम्भुआ में युवाओं ने दिल्ली में हुए बम धमाके के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च दिवंगत आत्माओं की शांति और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए आयोजित किया गया था। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘आतंकियों को गिरफ्तार करो’
जैसे नारे लगाए कैंडल मार्च नगर पंचायत के हनुमान नगर राधा मन्दिर से शुरू होकर कलाम नगर आदर्श नगर से पुरानी तहसील के सामने से तिरंगा तिराहा के पास से होते हुए वीर अब्दुल हमीद तिराहे पर समाप्त हुआ इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की आयोजक चंद्रकेश मिश्रा ने बताया
कि दिल्ली में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में यह कैंडल मार्च निकाला गया है। उन्होंने सरकार से इस घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने और दोषियों को किसी भी कीमत पर न बख्शने की मांग की है।
सेवार्थम फाउंडेशन से जुड़े राम अनुज ने भी सरकार से आतंकवादियों को फाँसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सर्वोदय नगर सभासद प्रतिनिधि हरिओम अग्रहरि और अन्य उपस्थित लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
उन्होंने सरकार से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया।इस मौके पर विवेक तिवारी, चंद्रकेश मिश्रा, राम अनुज धुरिया, सुरेश शर्मा, विपिन शुक्ला, जगदम्बा प्रजापति, राधेश्याम वर्मा, रत्नेश मिश्रा, अनिल दूबे आदि मौजूद रहे।
