*मछलीशहर पुलिस ने मादक पदार्थ, नकदी और बाइक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*
*********************
*संवाद :माता चरण पांडे*
मछलीशहर। स्थानीय पुलिस ने देर रात मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी रात करीब 10 बजे कोठारी मोड़ के पास की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से 3.82 ग्राम मादक पदार्थ, 14,700 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दियावाँ निवासी प्रेमचन्द्र यादव के रूप में हुई है। थाना मछलीशहर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना मछलीशहर की पुलिस टीम सक्रिय भूमिका में रही। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ऐसी कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।
