संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा का शव  इलाके में मचा हड़कंप

*संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा का शव

इलाके में मचा हड़कंप*

*********************

*संवाद: माता चरण पांडे*

मछलीशहर (जौनपुर)। विकासखंड मछलीशहर के बभनियाव गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब बुधवार की सुबह 25 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव गांव से करीब 500 मीटर दूर दीनानाथ मिश्रा की मशीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

 

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रवीण मिश्रा, थाना मीरगंज का हिस्ट्रीशीटर था और मुंबई में एक दुकान चलाता था। दीपावली पर वह अपने घर आया हुआ था। बीती मंगलवार रात वह घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव मशीन पर देखा तो हड़कंप मच गया।

 

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।

 

एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की हत्या किन कारणों से की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

वहीं, मृतक के पिता महेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था और उसी विवाद के चलते उनके बेटे को फर्जी मुकदमों में फंसाकर हिस्ट्रीशीटर बना दिया गया था।

 

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात जारी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *