*ग्राम पंचायत महमूदपुर में ग्राम सचिवालय पर ग्राम प्रधान महमूदपुर की अध्यक्षता में खुली बैठक संपन्न* 

*ग्राम पंचायत महमूदपुर में ग्राम सचिवालय पर ग्राम प्रधान महमूदपुर की अध्यक्षता में खुली बैठक संपन्न* 

 

*अंत्योदय कार्ड सत्यापन,आवास, विधवा, दिव्यांग पेंशन पर हुई चर्चा* 

*********************

*संवाद-शिवपूजन मिश्रा*

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाली जिले के अंतिम छोर पर स्थित चर्चित ग्राम पंचायत महमूदपुर में ग्राम प्रधान संजय सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्राम सचिवालय महमूदपुर में ग्राम सभा की उपस्थित जनता के बीच एक खुली बैठक की गई, बैठक में ग्राम सभा के महिला पुरुषों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया, खुली बैठक में अंतोदय कार्ड सत्यापन, आवास, विधवा- दिव्यांग पेंशन जैसे विषयों पर ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह ने जानकारी हासिल करते हुए शीघ्र से शीघ्र उसका निदान करने को कहा ,तथा ग्राम सभा अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के बारे में उपस्थित जनता से विचार विमर्श किया, ग्राम प्रधान संजय सिंह ने कहा कि ग्राम सभा के विकास के लिए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को हम जनता तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। वही ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि हम सरकार द्वारा क्रियान्वित हर योजना को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे इस मौके पर विशंभर नाथ पांडे, गायत्री विश्वकर्मा, रिंकू सिंह, बाबूराम गुप्ता, हरिलाल पाल, राम सागर ,राम आसरे निषाद, सोहन लाल यादव ,राधेश्याम यादव ,अनिल यादव सहित ग्राम सभा के तमाम नर नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *