*जिले की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कई थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर ,सिगरामऊ थाना अध्यक्ष हुए लाइन हाजिर*

*जिले की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कई थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर ,सिगरामऊ थाना अध्यक्ष हुए लाइन हाजिर*

*************************

अरुण कुमार जायसवाल

*जिला संवाददाता- तीखी आवाज 24.com जौनपुर*

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने जनपद जौनपुर की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए देर रात कई थाना प्रभारीयो का तबादला कर दिया है। नई नियुक्ति के अनुसार अब निरीक्षक. विनोद कुमार मिश्र को मड़ियाहूं से बदलापुर भेजा गया है। निरी. अमित कुमार सिंह सरयख्वजा से सिंगरामऊ, निरीक्षक. मनोज कुमार ठाकुर को शाहगंज से पीआरओ, निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है। उप निरीक्षक रोहित मिश्रा को बदलापुर से शाहगंज, राज नारायण चौरसिया को पवारा से सरायखवाजा, प्रियंका सिंह को सुरेरी से थाना पवारा, संजय सिंह को मछलीशहर से केराकत, सुनील कुमार वर्मा को जाफराबाद से सुरेरी, अमित कुमार को प्रभारी चौकी बीवीगंज थाना शाहगंज से थानाध्यक्ष मड़ियाहूं, और वही तरुण श्रीवास्तव थाना प्रभारी सिंगरामऊ तथा कोतवाली प्रभारी केराकत दिलीप कुमार सिंह को पुलिस लाइन मेआमद कराने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *