*जौनपुर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (स्वदेशी मेला) का सातवां दिन उत्साह के साथ शुरू*
**********************अरुण कुमार जायसवाल(जिला ब्यूरो*
 
जौनपुर में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (स्वदेशी मेला) का सातवां दिन गुरुवार को उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुआ। बीआरपी इंटर कॉलेज परिसर में मेले का उद्घाटन जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र सिंह, डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जलालपुर की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, वहीं सुप्रसिद्ध गायक पंकज सिन्हा के गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के दौरान नवचयनित आईपीएस सृष्टि मिश्रा का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। आयोजकों ने उन्हें जनपद का गौरव बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मेले में सुबह से ही विभिन्न स्टॉलों पर भारी भीड़ उमड़ी रही। हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, घरेलू वस्तुओं और स्वदेशी उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

 
									 
		 
		 
		