*सिंगरामऊ पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्ता*
*ऑपरेशन वज्र के तहत की गई कार्रवाई*
*********************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन वज्र” के तहत थाना सिंगरामऊ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ सैयद हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
थाना सिंगरामऊ की पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल विश्वेश द्विवेदी तथा कांस्टेबल रजत पांडेय शामिल रहे। टीम ने हरिहरपुर हाईवे मोड़ से लगभग 100 मीटर पहले सुबह करीब 7:35 बजे वांछित अभियुक्त संचिन निषाद पुत्र राकेश निषाद निवासी ग्राम साढापुर, थाना सिंगरामऊ को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 140/2025, धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना सिंगरामऊ के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
