*लखनऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, घनश्यामपुर निवासी प्रदीप तिवारी की मौत, दो घायल*
*********************
*संवाद: ओम प्रकाश मिश्रा*
बदलापुर।
लखनऊ मार्ग पर जगदीशपुर के समीप रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में घनश्यामपुर निवासी प्रदीप तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार वाहन के अचानक नियंत्रण खो देने से यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप तिवारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से घनश्यामपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम है और कोई यह विश्वास नहीं कर पा रहा कि मिलनसार और प्रसन्नचित्त स्वभाव के प्रदीप तिवारी अब हमारे बीच नहीं रहे।
गांव में मातम का माहौल है, वहीं व्यापारी समाज ने श्रद्धांजलि स्वरूप अपनी दुकानें बंद रखीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और समूचा क्षेत्र इस दुखद हादसे से स्तब्ध है।
स्थानीय लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

 
									 
		 
		 
		