ठाकुरवाडी महिला विकास कल्याण समिति ने किया रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन

ठाकुरवाडी महिला विकास कल्याण समिति ने किया रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन*
*********************
*संवाद:शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय पर मंगलवार को रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना रहा। शिविर मुख्य रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, 252 बार रक्तदान कर अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त तथा पद्मश्री के लिए चयनित कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी के सम्मान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में बताया कि दिसंबर 1986 में उन्होंने पहली बार एक गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए रक्तदान किया था। इसके बाद रक्तदान उनके जीवन का मिशन बन गया—“मिशन रक्त क्रांति”—जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई मरीज रक्त के अभाव में अपनी जान न गंवाए।

सैनी ने युवाओं से नशा छोड़कर रक्तदान और “जीते जी रक्तदान, मरने पर अंगदान” के संकल्प के साथ आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में नई ऊर्जा आती है, स्वास्थ्य बेहतर रहता है और कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करने की सलाह दी।

;

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, जमशेदपुर (झारखंड) जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की सदस्य/जज अपर्णा मिश्रा, जिन्होंने स्वयं 25 बार रक्तदान किया है, ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया।

महेंद्र कुमार शुक्ला, डिविजनल कोऑर्डिनेटर, यूपीटीएसयू, ने रक्तदान से जुड़े सभी आवश्यक मापदंडों की जानकारी दी।

शिविर की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा राज किशोर दास उर्फ गौ बाबा द्वारा सरस्वती वंदना और शिव स्तुति से हुई।

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने मुख्य अतिथि कैप्टन डॉ. सुरेश सैनी और विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ, साल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अत्यंत आवश्यकता है तथा डॉ. सैनी के जीवन और सिद्धांतों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में अरविंद यादव, रमाशंकर निषाद, अरविंद उपाध्याय, एसपी मिश्रा, शुभम यादव, अंश मिश्रा, विनोद तिवारी, राजेश दुबे सहित कई दर्जन महिलाएँ, पुरुष तथा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *