*जौनपुर में आधुनिक साइबर थाने का शुभारंभ, साइबर अपराधों पर लगेगा अंकुश*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर।
जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को एक आधुनिक साइबर थाने का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सीओ गोल्डी गुप्ता, सीओ साइबर शुभम वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन, सहित पुलिस विभाग और प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
नवस्थापित यह साइबर थाना अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों और प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों से सुसज्जित है। इसके माध्यम से साइबर अपराधों की रोकथाम, त्वरित जांच और पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान करने में बड़ी मदद मिलेगी।
अधिकारियों ने बताया कि इस थाने के शुरू होने से जौनपुर जिले में साइबर अपराध नियंत्रण की दिशा में एक नई शुरुआत होगी।

 
									 
		 
		