जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने चार निरीक्षकों और छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया

*जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने चार निरीक्षकों और छह उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया*

*********************अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने जिले के थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए चार निरीक्षकों तथा6 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है जिसके तहत निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय को बरसठी थाना से हटाकर मुंगराबादशाहपुर थाना का प्रभारी बनाया है। वहीं किरन कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर से स्थानांतरित कर शाहगंज थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। दीपेन्द्र सिंह, जो अब तक शाहगंज थाने पर तैनात थे, उन्हें केराकत थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात देवानन्द रजक को बरसठी थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

उपनिरीक्षकों में भी बदलाव किया गया है। गामा टीम के श्रीप्रकाश शुक्ल को जफराबाद थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं जफराबाद के थानाध्यक्ष रमेश कुमार को मड़ियाहूं में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। शाहगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को खेतासराय थाना प्रभारी बनाया गया है।

 

इसके अलावा केराकत के थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को एसओजी टीम का प्रभारी, खेतासराय के थानाध्यक्ष रामाश्रय राय को स्वाट टीम का प्रभारी, और गामा टीम के प्रभारी मंजय यादव को शाहगंज में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

एसपी द्वारा किए गए इस फेरबदल को कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *