जनपद के निजी चिकित्सक टीवी का इलाज करने से पहले डीटीओ को सूचित करें

जनपद के निजी चिकित्सक टीवी का इलाज करने से पहले डीटीओ को सूचित करें

सुल्तानपुर
टीबी संबंधित सेवाओं के सुदृढ़िकरण हेतु दिनांक 15मई 2023से 21दिनों तक चलने वाले अभियान में आज प्राथमिक विद्यालय डिहवा में तथा टीबी स्क्रिनिंग कैंप का आयोजन सुमन हॉस्पिटल गोलाघाट सुल्तानपुर में आई एम ए के अध्यक्ष डा0 ए0के0सिंह द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया, डा0 ए के सिंह द्वारा आह्वान किया गया कि जनपद के समस्त प्राइवेट चिकित्सक यदि टीबी का इलाज शुरू करते हैं तो उसकी सूचना जिला क्षयरोग अधिकारी या नजदीक के ब्लॉक के अस्पताल को अवश्य दें |हम सब को मिलकर सुल्तानपुर को जिताना है,टीबी को हराना है!! टीबी का इलाज ले रहे हर मरीज का भारत सरकार के द्वारा जारी पोर्टल निःक्षय पर फीड होना अनिवार्य है, टीबी के मरीज इलाज अधूरा कदापि न छोड़े, इलाज अधूरा छोड़ने से टीबी बिगड़ जाती है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.डीके त्रिपाठी के निर्देश एवं जिला क्षयरोग डा0आर0के0कन्नौजिया के नेतृत्व में देश से टीबी रोग का समूल नाश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया है,लक्ष्य का व्यापक असर भी दिखाई दे रहा है,स्वास्थ्य विभाग बीते वर्षो से लक्ष्य को साधने के लिए ग्राउंड़ जीरो पर ऊतर चुका है,विभाग जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, व्यापारियों व आमजन का सहयोग लेकर आगे बढ़ रहा है,इसी क्रम में अब जनपद में संचालित समस्त प्राइवेट चिकिसको से सहयोग लिया जा रहा है शनिवार को सुमन हॉस्पिटल सुल्तानपुर में टीबी क्लिनिक के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार एवं एल टी सौरभ भाष्कर द्वारा कैम्प किया गया, सुरेश कुमार द्वारा बताया की केंद्र व राज्य सरकार क्षयरोगियों के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से उनके लिए पक्का ईलाज तथा प्रतिमाह पांच सौ रूपये पौष्टिक आहार के लिए खाते में भेज रही है,तथा जनपद के संभरांत नागरिकों से आह्वान किया कि टीबी के रोगियों को गोद लेकर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें!सुमन हॉस्पिटल के डा0अमर, डा0फहीम,
डा0दीप, डा0धीरेन्द्र बहादुर सिंह एवं रवि श्रीवास्तव ने अपना योगदान दिया!

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *