*परिवार के मुखिया 30 वर्सिय नीरज की दुर्घटना में गई जान*
अशोक कुमार वर्मा
लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुई दुर्घटना में जानकारी के अनुसार नीरज ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहा था। अचानक सामने एक साईकिल सवार को बचाने के लिए जैसे ही ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाया नीरज सरकते हुए
अनियंत्रित हो नीचे गिर गया और उसी सीमेंट-मोरंग लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ में भर्ती कराया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका नीरज जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष के पिता जियालाल जो पहले ही खत्म हो चुके हैं
जियालाल के दो बेटे और एक विधवा पत्नी और दूसरे बेटे का नाम धीरज सभी का रो-रो कर अस्पताल में बुरा हाल था मौके पर पुलिस भी पहुंची पंचनामा भरते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु शव विच्छेदन गृह भेजा गया परिवार में उसकी पत्नी आरती और तीन छोटी बेटियां हैं,
जिनकी उम्र क्रमशः 10 वर्ष (चांदनी), 8 वर्ष (परी) और 5 वर्ष (प्रतीक्षा) है। घटना के बाद से परिवार वा ग्रामीणों में शोक का माहौल है मृतक का घर गोसाई का पुरवा है
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और मामले की विधिक कार्यवाही में जुटी है
घटनास्थल पर राजस्व विभाग से पंचनामा के वक्त राजस्व लेखपाल ब्रजेश उपाध्याय भी मौजूद रहे बाप का साया उठ जाने के बाद तीन नन्हे मुन्ने बच्चे अनाथ तो हुए हैं
वहीं साथ-साथ घर का कमाने वाला भी चला गया अब किस प्रकार से परिवार चलेगा चिंता का विषय बना हुआ है
बताना यह भी आवश्यक है मां भी गाँव घर पर मजदूरी करती है तब बच्चों का भरण पोषण हो पाता है
शिक्षा दीक्षा कैसे होगी यह भी राम भरोसे होगा इसमें सरकार परिजनों के प्रति क्या करेगी यह भविष्य में दृष्टिगोचर होगा। पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका नीरज की पत्नी आरती ने कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया
