*विधायक रमेश मिश्रा ने किया पशु चिकित्सालय का लोकार्पण*
*********************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ। क्षेत्र के डंडारी ग्राम पंचायत में विकास को गति देते हुए विधायक रमेश मिश्रा ने सोमवार को नवनिर्मित पशु चिकित्सालय
भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गिरीश चंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा, जिला महामंत्री सुनील तिवारी, विजय सिंह, विजय यादव, संजय सिंह उर्फ दाढ़ी, वंश गोपाल दादा, पूर्व प्रधान रामनारायण
मिश्र और विशाल मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत किया।
पशु चिकित्सक देवलाल कनौजिया ने विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुनी करने के
उद्देश्य से सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से पशुओं के स्वास्थ्य और देखभाल में जागरूक रहने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा।
