अटूट भक्ति और अपर शक्ति के स्तंभ श्रीहनुमान जी का धूमधाम से मना जन्मोत्सव 

अटूट भक्ति और अपर शक्ति के स्तंभ श्रीहनुमान जी का धूमधाम से मना जन्मोत्सव

 

 

– मानव समाज ही नही बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम के भी संकटमोचक कहलाए वीर हनुमान

 

सिकरारा जौनपुर I

 

अटूट भक्ति और अपर शक्ति के पर्याय वीर हनुमान का जन्मोत्सव पावन महावीर धाम अजोशी में धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन आयोजित हुए जन्मोत्सव समारोह में भगवान श्री हनुमान की पूजा अर्चना के साथ ही भजन कीर्तन श्री हनुमान आज भी हम सभी के हृदय में संकटमोचक के रूप में प्रज्वलित हैं। महावीर धाम के मुख्य पुजारी अरविन्द मिश्रा जी ने बताया सुबह 4 बजे सुंदर कांड और 108 हनुमान चालीसा पाठ और हवन भी हुआ पूजन अर्चन के बाद विशाल भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ भंडारे में सैकड़ों हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही क्षेत्र में कई मंदिरों पर श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर शरद सिंह सौरभ सिंह मुकेश यादव सौरभ यादव पुजारी आकाश मिश्र शुभम मिश्रा विद्या मिश्र मुन्नी लाल ऋषभ पाठक मौके पर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *