*पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में मचा कोहराम*
*********************
*संवाद: माता चरण पांडे*
बरसठी (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के झिगुरिया गांव में रविवार की देर रात घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 35 वर्षीय बालमुकुंद गौतम का रात में पत्नी सुनीता देवी से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह बीड़ी पीने के बहाने बाहर निकला और साड़ी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया गया कि बालमुकुंद रोजी-रोटी के लिए मुंबई में मजदूरी करता था और करीब 20 दिन पहले ही घर लौटा था।
परिजनों के अनुसार, वह शराब का आदी था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। देर रात जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने झांककर देखा, तो वह फंदे से लटका मिला। सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर आवश्यक कार्यवाही की।
मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, बेटा शिवकुमार (6 वर्ष) और बेटियां अंशिका (12 वर्ष) व पारुल (8 वर्ष) हैं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
									 
		 
		 
		