*15 वर्षीय किशोर लापता, परिजन परेशान*
***************”*****
*संवाद:माता चरण पांडे*
क्षेत्र के वारी गुलालपूरा निवासी आयुष यादव (पुत्र ओमप्रकाश यादव) रविवार की शाम लगभग 5 बजे से लापता है। परिजनों के अनुसार आयुष घर से लाल शर्ट पहनकर और Avan कंपनी की नई साइकिल लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
आयुष की उम्र लगभग 15 वर्ष है, गौरवर्ण और मध्यम कद का है। परिजन व ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
जिस किसी को भी आयुष के बारे में कोई जानकारी मिले, कृपया तुरंत परिवार या नजदीकी पुलिस थाने को या फोन नंबर *9838595556 अथवा9838595567* पर सूचना दें। परिवार उसके सकुशल मिलने की अपील कर रहा है।
