*इंजेक्शन लगाने के कुछ घंटे बाद बच्चे की हुई मौत*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
जौनपुर खेतासराय थाना अंतर्गत बच्चे के मुंह में छाला निकलने पर दिखाने गए बालक को झोला छाप डॉक्टर ने इलाज किया और बच्चे को इंजेक्शन लगाए इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी देर रात उसकी मौत हो गई| पुलिस ने बच्चे की मां की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है |
आपको बता दें कि बारा गांव निवासी ऋषभ 6 वर्ष पुत्र रनदीप अपने ननिहाल ग्यासपुर नोनारी गांव रह रहा था बुधवार की शाम ऋषभ के मुंह में छाला निकलने पर दवा लेने मानीकला स्थित एक डॉक्टर के यहां दिखाने गया था आरोप है कि डॉक्टर ने ऋषभ को एक इंजेक्शन दिया और उसकी तबीयत बिगड़ गई मुंह से झाग आने लगा आनन -फानन में परिजन लेकर दूसरे अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ऋषभ की मौत हो गई और झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद करके फरार हो गया |ऋषभ की मां पूनम की तहरीर पर आरोपी उदय राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया | प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया बालक की मां पूनम देवी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 106 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही की जा रही है |शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी |