*मिश्रौली गांव के पास फोरलेन पर, चांदा सुल्तानपुर में कार्यरत एएनएम की सड़क हादसे में मौत*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
सिगरामऊ:-
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली ग्राम पंचायत के पास चांदा जनपद सुल्तानपुर में कार्यरत एएनएम की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. आपको बता दें कि बेलावा गांव निवासी सरोज देवी उम्र लगभग 36 वर्ष चांदा में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। शनिवार की शाम को वहां से बाइक से भूपतपट्टी निवासी अपने रिश्तेदार गोलू के साथ वापस घर जा रही थीं। मिश्रौली के पास हाईवे पर दो ट्रकों को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ने से एएनएम सरोज सड़क पर गिर गई। उसी समय बगल से गुजर रही ट्रक की चपेट में आ जाने से ट्रक महिला को रौंदते हुए निकल गई। घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा बाइक चला रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया । मौके पर पहुंची सिंगरामऊ पुलिस ने घायल युवक को पीएचसी सिंगरामऊ पहुंचाया तथा मृत महिला के परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । थाना प्रभारी सिगरामऊ अमित कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।