*सेवार्थम ने धरियामऊ हादसे में जान गवाने वाले युवकों के परिवार को दी मदद*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
धरियामऊ हादसे में जान गवाने वाले युवकों के परिजन की मदद के लिए सोमवार को सेवार्थम फाउंडेशन भी आगे आई है।
 सगे भाइयों के परिजन को एक लाख व तीसरे युवक (हिमांशु)के परिजन को 50 हजार दिए गए। इसके अलावा दोनों परिवार को घर बनवा कर देने का आश्वासन दिया गया।
सगे भाइयों के परिजन को एक लाख व तीसरे युवक (हिमांशु)के परिजन को 50 हजार दिए गए। इसके अलावा दोनों परिवार को घर बनवा कर देने का आश्वासन दिया गया। 
सेवार्थम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ आशीष तिवारी सोमवार को अपरान्ह करीब ढाई बजे अर्जुनपुर(रुदापुर)गांव पहुँचे। उन्होंने इकलौते बेटे हिमांशु की मां शकुंतला को 50 हजार की मदद दी इस दौरान दिवंगत हिमांशु की बहन हिमांशी अचेत हो गई।  परिवार के पास कोई उचित घर का इंतजाम न होने की वजह से एक कमरे का घर बनवाये जाने का आश्वासन दिया।
परिवार के पास कोई उचित घर का इंतजाम न होने की वजह से एक कमरे का घर बनवाये जाने का आश्वासन दिया।
जबकि विक्रम – आनन्द के पिता गिरजा प्रसाद व माता निर्मला को भी 50 – 50 हजार की आर्थिक मदद की गई इस परिवार को दो कमरे का घर बनवाये जाने का आश्वासन मिला। साथ ही कहा कि वे सदैव परिवार के साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर विवेक तिवारी, आचार्य चन्द्रकेश मिश्र, राम अनुज धुरिया, जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 
									 
		 
		 
		