*रोडवेज बस की टक्कर से वृद्ध की मौत*
*********************
*संवाद: ओम प्रकाश मिश्रा*
बदलापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ पर रविवार दोपहर रोडवेज बस की टक्कर से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि रसवदिया गांव निवासी संतोष कुमार (62 वर्ष) रविवार दोपहर कलिंजरा मोड़ पर ऑटो से उतरकर अन्य वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 
									 
		 
		 
		