*जौनपुर आतंकियों को पहचानने वालीभूपत पट्टी निवासी एकता तिवारी के घर इंटेलिजेंट ब्यूरो पहुंची ,जुटाई विस्तृत जानकारी*
***************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो -तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के 2आतंकियों को पहचानने वाली जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपतपट्टी निवासी एकता तिवारी से (आइबी) इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उनकेघर पहुंचकर पूछताछ कर दोनों आतंकियों के बारे में पूरे घटनाक्रम के बारे जानकारी जुटाई। एकता तिवारी ने बताया कि उनके साथ गए लोग जब उस समय को याद करते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, साथ के लोग इतना डर गए थे की उनके कुछ समझ में ही नहीं आता था कि क्या करें क्या ना करें। भाई तो पूरी तरह से डरा हुआ है, आपको बता दें कि 13 अप्रैल को 20 लोगों के ग्रुप के साथ एकता श्रीनगर गईं थीं। जहां खच्चर वाले के रूप में उनसे दो आतंकी मिले थे। आतंकी घटना के बाद आतंकियों के जारी किए गए स्केच को जब एकता तिवारीने देखा तो वह उसी से मिलता जुलता चेहरा था। जिसकी पहचान कर एकता तिवारी ने मीडिया को बताया था। इसी संबंध में आइबी ने एकता के घर पहुंचकर एकता से विस्तृत जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया खच्चर वालों के भेष में मौजूद दो आतंकियों के साथ उनकी झड़प हुई थी और आतंकियों ने उनके साथ बदसुलूकी भी की। दोनों बैसरन घाटी जाने के लिए हम सभी लोगों पर दबाव बना रहे थे।मॉडल एकता तिवारी ने बताया कि हमारे ग्रुप में काफी कैश होने के कारण हमें लूटपाट की आशंका हुई संदेह होने पर हम सभी लोग बैसरन घाटी से 500 मीटर पहले ही उतर गए, हमें लगा कि हमारे साथ कोई बड़ी घटना होने वाली है। हमें थोड़ा भी आतंकियों का एहसास नहीं था। 22 अप्रैल को जब आतंकी हमले की जानकारी हुई और फिर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए स्केच को देखने पर हमने पहचान लिया हम सभी बहुत भाग्यवान थे तथा आयु प्रबल थी जो बचकर निकल गए।कश्मीर वैली के पास मिले दो आतंकी तकरीबन आधे घंटे उनके साथ ही रहे। दोनों हम सभी को घाटी पर चलने के लिए बार-बार दबाव बना रहे थे। हमारे ग्रुप में कुल मिलाकर सात बच्चे, दस महिलाएं व तीन पुरुष थे जो वैष्णो देवी दर्शन करने के पश्चात सोनमर्ग श्रीनगर पहुंचे थे तथा 20 अप्रैल को पहलगाम गए थे। जहां वे भगवान की कृपा से सभी सकुशल 22 अप्रैल को वापस घर पहुंच गए है, एकता तिवारी स्वयं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डरी सहमी हुई है। इस घटना के बाद से पूर्व बैंक कर्मी तथा मॉडल एकता तिवारी चर्चाओं में आ गई है।