रामीपुर में झुका 11 हजार वोल्ट का पोल, कभी हो सकती बड़ी दुर्घटना
 
सिंगरामऊ। क्षेत्र के ड़ड़ारी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम रामीपुर में 11 हजार वोल्ट का विद्युत पोल हादसे को दावत दे रहा है। पोल सड़क किनारे इस कदर झुक गया है कि बगल में बने रिहायशी मकान व राहगीरों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है।

पोल के बिल्कुल बगल में ही रामसेवक का मकान स्थित है। उनके घर के सामने ही जानवर भी बंधे रहते हैं। सड़क से हर समय लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पास ही रामीपुर प्राथमिक विद्यालय भी है, जहां छोटे-छोटे बच्चों का प्रतिदिन आवागमन होता है। ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
मकान स्वामी रामसेवक के साथ ग्रामीण स्वतंत्र सिंह और शैलेश सिंह ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही से कभी भी जान-माल की हानि हो सकती है।
ग्रामीण पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्र होकर आक्रोश जताया और शीघ्र ही पोल को दुरुस्त करने की मांग की है।

 
									 
		 
		 
		