*दुर्गा पूजा पंडालों को सजाने में लगी होड़*
*बहरीपुर पंडाल में गूंजे भजनों की सुरलहरियां*
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ। शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर व ग्रामीण अंचलों में दुर्गा पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने की होड़ मची हुई है। हर पंडाल में भव्य सजावट और रोशनी का विशेष प्रबंध किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु दूर-दूर से खिंचे चले आ रहे हैं।
 
इसी कड़ी में सिंगरामऊ क्षेत्र के बहरीपुर गांव स्थित नवदुर्गा पूजा पंडाल में शनिवार की रात भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकार मंतोष पांडे ने अपनी मधुर वाणी में देवी भजनों की ऐसी बेमिसाल प्रस्तुति दी कि श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

भजनों की गूंज से पूरा पंडाल देर रात तक गुंजायमान रहा। कलाकार की प्रस्तुति पर श्रद्धालु तालियों से उत्साहवर्धन करते नजर आए। आयोजकों ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, वही जमऊपट्टी शिव मंदिर तथा गौजा पर लगी भव्य दुर्गा प्रतिमा व पंडाल को विधिवत सजाया गया है जो मां के भक्तों को अपनी तरफ स्वयं खींचे चला जा रहा है ।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से सिगरामऊ थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतज़र ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं तथा स्वयं हर पूजा पंडाल पर उनके द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है, उन्होंने बताया कि लोगों की आस्था की केंद्र बने पूजा पंडालो पर शाम के समय में महिलाओं किशोरियों तथा बच्चों की काफी भीड़ हो जाती है जिसमें उनकी सुरक्षा करना  हमारा परम कर्तव्य है जिससे महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को विशेष बल मिलेगा। आपको बताते चलें बीते 2 दिन पहले इन्हीं पूजा पंडालो पर सिगरामऊ थाना प्रभारी ने जन चौपाल के माध्यम से महिलाओं, किशोरियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था जो महिला मिशन शक्ति0.5 का सटीक उदाहरण है।
हमारा परम कर्तव्य है जिससे महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को विशेष बल मिलेगा। आपको बताते चलें बीते 2 दिन पहले इन्हीं पूजा पंडालो पर सिगरामऊ थाना प्रभारी ने जन चौपाल के माध्यम से महिलाओं, किशोरियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया था जो महिला मिशन शक्ति0.5 का सटीक उदाहरण है।

 
									 
		 
		 
		