*प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा में हुआ थाना दिवस का आयोजन*
*पट्टी नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव व थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा विजेंद्र सिंह रहे उपस्थित*
अनिल मिश्र
 
प्रतापगढ जिले के थाना आसपुर देवसरा परिसर में थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह की अगुवाई में शनिवार को थाना दिवस कार्यक्रम शुरू किया गया काफी संख्या में लोग शिकायत लेकर थाना पहुंचे और अपनी परेशानियां बयां की थाने पे 10 प्रार्थना पत्र आया था 7 मामले राजस्व से जुड़ा हुआ था मौके पर नायब तहसीलदार पट्टी कृपा शंकर यादव व थानाध्यक्ष द्वारा राजस्व टीम को देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जल्द निपटारा करने की बात कही पुलिस से जुड़े तीन मामले आए थे जिनमें एक मामले का पुलिस ने तत्काल निस्तारण कर दिया । थाना दिवस में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक बालकृष्ण पाण्डेय,लेखपाल फूलचंद ,सौरव , सहित बड़ी संख्या में फरियादियों के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कुल 10 मामले थाना दिवस पर आए थे पुलिस से जुड़ा तीन मामला पाया गया था एक का निस्तारण तत्काल मौके पर कर दिया गया। अन्य मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

 
									 
		 
		 
		