*लम्भुआ पुलिस की बड़ी सफलता, 16 चोरी की मोटरसाइकिल संग चार शातिर चोर गिरफ्तार*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लम्भुआ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार 27 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार शातिर अपराधियों को दबोचते हुए कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। कोतवाली प्रभारी संदीप राय वा
प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आद्या प्रसाद तिवारी, उपनिरीक्षक कमलेश दुबे, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, कांस्टेबल संदीप यादव और कांस्टेबल उमेश कुमार की टीम शाहगढ़ तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दियरा रोड पुल महमूदपुर के पास एक बाइक सवार को रोकने पर उसने भागने की कोशिश की लेकिन फिसलकर गिर पड़ा। मौके पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रोहित पाल निवासी जौनपुर और उसके साथी का नाम तेजबहादुर निवासी शाहगढ़ कुटीवा, लम्भुआ बताया। इनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई।
पूछताछ पर दोनों की निशानदेही से तेजबहादुर के गैराज व राजेन्द्र सोनकर की कबाड़ की दुकान से 15 और मोटरसाइकिल बरामद की गईं। सभी वाहनों के इंजन व चेसिस नम्बर जांच में फर्जी पाए गए। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित पाल, तेजबहादुर, देवी प्रसाद और राजेन्द्र सोनकर शामिल हैं।
पुलिस ने 16 बाइक कब्जे में लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध मु.अ.सं. 387/25 धारा
 35(1)/317(2)/317(4)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित पाल का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है।
 35(1)/317(2)/317(4)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित पाल का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है। 
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और टीमवर्क का परिणाम है, जिसने चोरी की बड़ी वारदातों का पर्दाफाश कर क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाई है।

 
									 
		 
		 
		