बंधक बनाकर बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन की पिटाई

*बंधक बनाकर बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन की पिटाई*

प्रेम शर्मा

शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र के लोनियापट्टी गांव में चार दिनों से बंद चल रही विद्युत आपूर्ति के साथ ही चोरी व ड्रोन से भयभीत होकर रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार की देररात विद्युत विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे जेई व संविदा लाइनमैन को बंधक बना लिया।और जमकर पिटाई कर दी। इसमें जेई सहित पूरी टीम के सदस्यों को चोटें आईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें बंधनमुक्त कराकर थाने लायी| जेई की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चार नामजद के अलावा 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

जेई श्याम अवध यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शाहगंज से 132 केवी बिजली आपूर्ति पिलकिछा करने के लिए संविदा लाइनमैन राममिलन बिंद, शैलेंद्र कुमार गौतम, विनोद मौर्य, श्रीनिवास यादव, राजकुमार राजभर, संदीप व नीरज गिरि के साथ गांवों में जाकर चेक करवा रहे थे। जब उनकी टीम लोनियापट्टी गांव पहुंची तो वहां ग्राम प्रधान जय सिंह चौहान, सोनू चौहान, रामप्रसाद चौहान और सुनील यादव अपने 40 अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर मौजूद थे।

आरोप है कि अचानक वह लोग उग्र होकर अपशब्द बोलते हुए पूरी टीम को चारों तरफ से घेर लिया। परिचय बताने के बाद भी चोर-चोर करते हुए लात-घूंसों व डंडे से पिटाई करने लगे। चारों तरफ खड़े ग्रामीण उन्हें भागने भी नहीं दिए। फोन पर घटना की सूचना जेई ने थानाध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें ग्रामीणों के बंधक से मुक्त कराया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चोरी की घटनाओं से भयभीत ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे हैं। आधी रात को विद्युत टीम को चोर समझकर उन्हें घेरा गया था। पिटाई का आरोप निराधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *