*विद्युत तार चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले*
*संवाद- माता चरण पांडे*
पवारा (जौनपुर)। पवारा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में रविवार रात बिजली का तार काटकर फरार हो रहे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सेमरिया गांव में 33 हजार वोल्ट की लाइन का मुख्य तार काटकर चोर भागने की कोशिश कर रहा था। तभी ग्रामीणों को भनक लग गई और उन्होंने पीछा कर चोर को दबोच लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि सिमरिया गांव की यादव बस्ती के लोगों ने सबसे पहले चोर को पकड़ा। इसके बाद गांव के ही योगेश कुमार मौर्य ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने चोर को अपने कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों भी तार चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती रही। वहीं, पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है ।
