जिला स्तर पर सर्पदंश रोकथाम अभियान की शुरुआत

*जिला स्तर पर सर्पदंश रोकथाम अभियान की शुरुआत*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को सर्पदंश की रोकथाम, प्राथमिक उपचार और समय पर अस्पताल रेफर करने की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।

 

अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, स्कूल आउटरीच प्रोग्राम, लोकगीत, पोस्टर प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सोशल मीडिया कैंपेन, मास मीडिया प्रचार, रैलियां और वॉकाथन के जरिए भी संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।

 

स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में पोस्टर, पेम्फलेट और चार्ट लगाए जाएंगे। अभियान में पंचायत प्रतिनिधि, किसान समूह, स्वयंसेवी संस्थाएं, चिकित्सा व पशु चिकित्सा विभाग, वन्यजीव विभाग और शिक्षा संस्थान भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। किसानों को खेतों में काम करते समय सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी।

 

सर्पदंश से बच चुके लोगों के अनुभव साझा कर यह बताया जाएगा कि समय पर इलाज और प्राथमिक उपचार से जीवन बचाया जा सकता है। वहीं ऐसे स्थानीय नायकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समय पर मदद कर किसी की जान बचाई हो।

 

अभियान के मुख्य बिंदुओं में –

 

सर्पदंश की रोकथाम और नियंत्रण

 

समय पर इलाज व एंटी स्नेक वेनम का महत्व

 

जहरीले व गैर-जहरीले सांपों की पहचान

 

सांप बचाने वाले कार्यकर्ताओं की भूमिका और सम्मान

 

वन हेल्थ – जीरो डेथ लक्ष्य को साकार करना शामिल है।

 

 

जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. जियाउल हक ने बताया कि प्रत्येक तहसील से एक चिकित्सक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। इसके लिए सभी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों को पत्र भेजा गया है। उनका कहना है कि विभाग का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना और समय पर उपचार से जनहानि रोकना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *