*पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार*

*पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार*

 

प्रेम शर्मा

रिपोर्टर-तीखी आवाज़ 24..in शाहगंज

शुक्रवार 13 सितंबर 2024

शाहगंज में लूट, हत्या, छिनेती, डकैती, रंगदारी के तमाम गम्भीर मामले में वांटेड अंतर्जनपदीय बदमाश बृहस्पतिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया| एसटीएफ एवं खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम बृहस्पतिवार की सुबह उसे पिलकिछा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया |बदमाश के ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित है| आवश्यक कार्यवाही करने के बाद आरोपी का चालान न्यायालय के लिए भेज दिया गया|

आपको बता दें बदलापुर थाना क्षेत्र के डंडवा खालिसपुर ग्राम निवासी मोनू यादव सुल्तानपुर और जौनपुर जिले में विभिन्न मामलों में वांटेड चल रहा था |अपने साथी अंकित उर्फ आकाश के साथ रंगदारी के चक्कर में बीते 1 फरवरी को पट्टी नरेंद्रपुर चौराहे से आगे खुटहन मार्ग पर हार्डवेयर दुकानदार लाल बहादुर सोनी के पेट में गोली मार दी थी |संयोग अच्छा था की उपचार के बाद दुकानदार की जान बच गई थी| पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी वह पकड़ मे नहीं आ रहा था | मोनू को छोड़कर अन्य सभी आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं| पुलिस अधीक्षक ने उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था| एसटीएफ की फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ उसका लोकेशन तलासना शुरू किया| थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात लोकेशन के आधार पर एसटीएफ एवं खुटहन पुलिस की टीम क्षेत्र में भ्रमण करती रही तभी सूचना मिली कि वह बदमाश पिलकिछा तिराहे पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा है |मौके पर पहुंची एसटीएफ एवं पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया|

One thought on “*पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *