*दलित की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
जनपद सुलतानपुर के कोतवाली चांदा क्षेत्र में घटित दलित की हत्या का सनसनीखेज मामला आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व
क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह व उनकी टीम ने घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला जय प्रकाश यादव उर्फ डंगर सुत स्व राजदेव यादव निवासी बड़ागांव से जुड़ा है, जिसने मृतक महेश कुमार गौतम की पत्नी पूजा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। जानकारी के मुताबिक महेश की पत्नी पूजा और जय प्रकाश के बीच पिछले एक वर्ष से नजदीकियां बढ़ी थीं। महेश के पंजाब (लुधियाना)
न जाने से दोनों के मिलने-जुलने में बाधा आ रही थी इसी कारण दोनों ने महेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
घटना वाली रात जय प्रकाश ने घटना की रात्रि लगभग 12.30 बजे अपनी प्रेमिका मृतक की पत्नी पूजा को अपनी दुकान पर बुलाकर महेश को नशे की हालत में अपनी दुकान में रखा बाद में दोनों ने महेश को शराब के नशे की हालत में बाग में ले गए पहले ईंट से
कनपटी व जबड़े पर जय प्रकाश ने वार किया फिर दूसरे ईंट से पूजा ने अपने पति के सीने पर ईंट से प्रहार किया और अचेत अवस्था में महुए के पेड़ की जड़ पर महेश गिर गया वासना की बसीभूत पूजा ने अपने आशिक का सहयोग किया अंततः धारदार चाकू से उसकी हत्या कर दी वारदात के दौरान पूजा ने मृतक के बालो को पकड़े रखा, जिससे जय प्रकाश को वार करने में आसानी हुई घटना के बाद जय प्रकाश खून से सना हुआ था,जबकि पूजा ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस की लगातार पड़ताल और सटीक पूछताछ में पूजा टूट गई और उसने पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर दिया। पुलिस ने जयप्रकाश को भी दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू, रक्तरंजित कपड़े व अन्य साक्ष्य बरामद किए।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक तनवीर खां, चुन्नूलाल,अवधेश यादव, महिला कांस्टेबल सुहानी, कांस्टेबल चंदन, विजय कुमार व अन्य शामिल रहे। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया।इस खुलासे से न केवल हत्या की गुत्थी सुलझ गई, बल्कि क्षेत्र में फैली सनसनी पर भी विराम लगा।