*बदलापुर फोरलेन पर क्रूजर ने ऑटो को मारी टक्कर, चार लोग घायल*
*********************संवाद-शिवपूजन मिश्रा
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित फोरलेन पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार क्रूजर वाहन ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान आरती गुप्ता, पूजा गुप्ता, रवि गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। सभी घायल घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कुशहां बड़ेरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद क्रूजर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। उन्होंने प्रशासन से फोरलेन पर स्पीड नियंत्रण और निगरानी तंत्र लागू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।