श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ के तत्वावधान में अघोराचार्य महराज श्री बाबा कीनाराम जी का 425वाँ षष्ठी पर्व

भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी दिनांक 29/8/2025 दिन शुक्रवार एंव श्री सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु का 89 वाँ जयन्ती पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी दिनांक 30/8/2025 दिन शनिवार को श्रद्धा एंव भक्तिमय वातावरण केमध्य निम्न कार्य क्रमों के साथ मनाया गया


प्रात:सफाई एंव श्रमदान, आरती, पूजन एंव सफल योनि का पाठ,
सांयकाल आरती, हवन पूजन के साथ साथ शाखा आश्रम में दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिससे पूरा आश्रम परिसर

टिमटिमाते हुए दीपों से अपनी आभा बिखेर रही थी, रात्रि भजन-कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण कर कार्य क्रम के समापन की घोषणा की गई
Post Views: 73