*बदलापुर तहसील क्षेत्र के दो होनहार छात्रों ने बिहार प्रांत में लहराया परचम बीपीएससी(TRE) (3.0)में सहायक अध्यापक के पद पर हुए चयनित* 

*बदलापुर तहसील क्षेत्र के दो होनहार छात्रों ने बिहार प्रांत में लहराया परचम बीपीएससी(TRE) (3.0)में सहायक अध्यापक के पद पर हुए चयनित*

*************************

शिवपूजन मिश्रा

*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

बदलापुर तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग में बीपीएससी टी. आर. ई. ( 3.0) में चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही जब बदलापुर तहसील क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम पंचायत का नाम आता है जहां शिक्षा की अग्रणी भूमिका हमेशा रही है इसका एक सटीक उदाहरण फिर देखने को मिला है जहां के छात्र ज्ञान प्रकाश तिवारी पुत्र रविंद्र तिवारी ने यह साबित कर दिया कि अगर बच्चों में विशेष प्रतिभा है तो परिस्थितिया उन्हें रोक नहीं सकतीं। इसी कड़ी में ऐसा ही कुछ कर दिखाया बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित शाहपुर सानी निवासी जवाहरलाल विश्वकर्मा के होनहार सुपुत्र सुरेश कुमार विश्वकर्मा जो प्राइमरी से ही मेधावी छात्र रह कर बिहार के एक जूनियर हाई स्कूल में बीपीएससी टीचर के रूप में चयनित हुए हैं। दाउदपुर निवासी ज्ञान प्रकाश व शाहपुर सानी निवासी सुरेश कुमार एक गरीब परिवार से आते हैं।बच्चों की चयन की खबर आते ही पूरे क्षेत्र व परिवार जनों में खुशी की लहर दौड़ गई। दोनों छात्रों के परिवार जनों तथा सगे संबंधियों द्वारा बधाइयां दी जा रही हैं। चयनित छात्र ज्ञान प्रकाश तिवारी के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए गांव निवासी रमेश तिवारी (पूर्व प्रधान) डॉक्टर पंकज तिवारी, मंगल तिवारी, काका, पप्पू तिवारी, पिंटू शुक्ला, मोनू मिश्रा, राजन तिवारी सहित आदि ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाइयां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *