प्रतापगढ़ में कल मुख्यमंत्री का दौरा अधिकारियों में मचा हड़कंप मां बेल्हा देवी का करेंगे दर्शन

*प्रतापगढ़ में कल मुख्यमंत्री का दौरा अधिकारियों में मचा हड़कंप मां बेल्हा देवी का करेंगे दर्शन*

*मुख्यमंत्री कल 550 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे*

अनिल मिश्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। वह मां बेल्हा देवी धाम में पूजन-अर्चन करेंगे और जीआईसी मैदान में 550 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुप्रतीक्षित दौरा कल होने जा रहा है। यह दौरा जिलेवासियों के लिए खास रहेगा क्योंकि इस दौरान वह करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रतापगढ़ पुलिस लाइन मैदान पर उतरेंगे। वहां से वह सीधे मां बेल्हा देवी धाम जाएंगे, जहां पूजा-अर्चना और आरती करेंगे। इसके बाद सीएम दोपहर 2 बजे जीआईसी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में शामिल होंगे। जनसभा में मुख्यमंत्री योगी 550 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जीआईसी मैदान में विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है और सैकड़ों मजदूर दिन-रात काम में जुटे हैं। दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। आईजी, डीएम और एसपी ने जनसभा स्थल और मां बेल्हा देवी धाम का निरीक्षण कर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। करीब 1000 से अधिक सुरक्षा कर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री योगी का यह प्रवास लगभग डेढ़ घंटे का होगा। दौरे को लेकर अफसरों में हड़कंप मचा है और तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *