*विरार हादसा : बिल्डिंग गिरने से 15 की मौत, कई के दबे होने की आशंका*
*********************
अरविंद उपाध्याय
पालघर (महाराष्ट्र)। विरार के पूर्वी क्षेत्र में रामबाई अपार्टमेंट का एक हिस्सा गिरने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे से और शव निकलने की आशंका है, राहत-बचाव कार्य जारी है। हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर एक बच्ची का पहला जन्मदिन मनाया जा रहा था, जिसमें बच्ची समेत कई लोगों की जान गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों में आरोही ओंकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38), अर्नव निवालकर (11) और पार्वती सपकाल शामिल हैं।
बिल्डिंग मालिक गिरफ्तार
विरार पुलिस ने साई दत्ता बिल्डर्स एंड डिवेलपर्स के मालिक निट्टल गोपीनाथ साने (47) को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं टाउन प्लानिंग अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पहले से थी असुरक्षित
यह इमारत वर्ष 2012-13 में अवैध रूप से बनाई गई थी और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कई बार नोटिस जारी किए थे। पिछले हफ्ते एक सीढ़ी गिरने के बाद इसे खतरनाक घोषित किया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने बताया कि राहत कार्य जारी है। किस्मत अच्छी रही कि जिस चाल पर इमारत गिरी वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना नुकसान और बड़ा होता।