तीखी आवाज*
*अतीक को उमेश पाल हत्याकांड ने पूछताछ के लिए दोपहर ढाई बजे अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए पुलिस लेकर रवाना हो गई*



*उसे 16 दिन में दूसरी बार सड़क मार्ग से लाया जा रहा है*
*उस पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिशरचने का आरोप है*
*जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा, “मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे मारने के लिए लेजा रहे हैं*
*अतीक की जेल में मेडिकल जांच हुई, जिसमें उसे फिट पाया गया*
*इससे पहले, 26 मार्च को भी यूपी पुलिस अतीक को प्रयागराज लाई थी जिसमें उसे संबंधित न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी*