*पुलिस भर्ती चयन परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित*

*पुलिस भर्ती चयन परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित*

*क्षेत्र के कई होनहार युवाओं का हुआ चयन, परिजनों में खुशी की लहर*

शिवपूजन मिश्रा

पुलिस भर्ती चयन परीक्षा परिणाम का आज फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया, 60 हजार 244 पदों के लिए 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, आज आए परीक्षा परिणाम में सिगरामऊ क्षेत्र के माधवराम पट्टी गांव निवासी (1)अभिषेक मिश्रा पुत्र विजय शंकर मिश्रा ,(2)अश्वनी शुक्ला पुत्र दिनेश चंद्र शुक्ला केयर आफ राम नारायण मिश्रा पूर्व प्रधान तुलापुर के नाती,( 3) अखिलेश द्विवेदी सिगरामऊ उत्तीर्ण हुए हैं ।माधवराम पट्टी निवासी अभिषेक मिश्रा राष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर है जिसमें उन्होंने कई मेडल भी हासिल किए हैं तथाNCC (सी) सर्टिफिकेट भी है। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के परिजनों में मया शंकर मिश्रा, समाजसेवी छोटे मिश्रा, हरिराम मिश्रा, यज्ञ नारायण मिश्रा, तथा तुलापुर निवासी टिंकू मिश्रा, गिरीश चंद्र मिश्रा ,मुन्ना मिश्रा, सोनू मिश्रा, कमलेश मिश्रा सहित आदि ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों ने बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आपको बताते चलें आज आए फाइनल परीक्षा परिणाम में जनरल के 24102 ,ओबीसी के 16264,एससी के 12650 ,ई डब्ल्यू एस के 6024 ,तथा एसटी के 1204 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *