*बघाड़ी कला ग्राम पंचायत में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
*फाइनल मैच के एक रोमांचक मुकाबले में बघाड़ी कला की टीम ने जीत दर्ज की*
*********************
*संवाद- शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ क्षेत्र के बघाड़ी कला ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अजय सिंह के नेतृत्व में ग्राम वासियों द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय मेवा लाल गौतम कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया
 गया ।ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिक पूर्व प्रधान राम कृपाल सिंह मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की, प्रतियोगिता में कई प्रतिभागी टीमों ने खूब चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों में सुतौली, रतासी, जलबंसी जय बजरंग शहाबुद्दीन पुर, बघाड़ी कला साहित दर्जनों टीमें सम्मिलित हुई पहला सेमीफाइनल का मुकाबला बघाड़ी कला तथा सुतौली के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बदलापुर खुर्द व इंदिरा गांधी स्टेडियम जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें
 गया ।ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिक पूर्व प्रधान राम कृपाल सिंह मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की, प्रतियोगिता में कई प्रतिभागी टीमों ने खूब चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों में सुतौली, रतासी, जलबंसी जय बजरंग शहाबुद्दीन पुर, बघाड़ी कला साहित दर्जनों टीमें सम्मिलित हुई पहला सेमीफाइनल का मुकाबला बघाड़ी कला तथा सुतौली के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बदलापुर खुर्द व इंदिरा गांधी स्टेडियम जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें  बघाड़ी कला व बदलापुर खुर्द की टीम क्रमशः विजयी रही। फाइनल खेलने उतरी उक्त दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा दोनों टीम के अंकों में काफी चढ़ा उतार के बाद बघाड़ी कला की टीम ने 10 -12 के अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया
बघाड़ी कला व बदलापुर खुर्द की टीम क्रमशः विजयी रही। फाइनल खेलने उतरी उक्त दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा दोनों टीम के अंकों में काफी चढ़ा उतार के बाद बघाड़ी कला की टीम ने 10 -12 के अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया  विजेता टीम को₹3500 तथा उपविजेता टीम को 1700 रुपए मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया ।आयोजक मंडल में महेंद्र कुमार, विमल कुमार ,जान, की विशेष भूमिका रही, निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रिंस मिश्रा तथा सहायक अध्यापक शेष मैंन यादव ने अपनी कमेंट्री के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
विजेता टीम को₹3500 तथा उपविजेता टीम को 1700 रुपए मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया ।आयोजक मंडल में महेंद्र कुमार, विमल कुमार ,जान, की विशेष भूमिका रही, निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रिंस मिश्रा तथा सहायक अध्यापक शेष मैंन यादव ने अपनी कमेंट्री के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

 
									 
		 
		 
		