आवागमन में असुविधा होने के कारण रतासी चौराहे का पोल विधायक श्री रमेश मिश्रा के प्रयास से हटाया गया
**********************
शिवपूजन मिश्रा
संवाददाता तीखी आवाज 24.com बदलापुर

रतासी चौराहे पर स्थित बटाऊवीर बहरीपुर मार्ग के रतासी चौराहे पर सड़क के किनारे लोगों के आवागमन असुविधा होने के कारण विधायक श्री रमेश मिश्रा के प्रयास व विद्युत विभाग और JEसिगरामऊ अनीश यादव के सहयोग से दुर्घटना को दावत दे रहा रतासी चौराहे के बगल का विद्युत पोल हटाकर आवागमन मे हो रही असुविधा को दूर किया गया ,जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सड़क से बिल्कुल सटे पोल के हटने से अब लोगों के आवागमन में हो रही समस्या पूरी तरह हट गई है । क्षेत्रीय लोगों ने विधायक श्री रमेश मिश्रा को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।