संदिग्ध ड्रोन देख ग्रामीणों में मची हलचल पूरी रात जागते रहे ग्रामीण

*संदिग्ध ड्रोन देख ग्रामीणों में मची हलचल पूरी रात जागते रहे ग्रामीण*

प्रेम शर्मा

जौनपुर जिले के खेतासराय क्षेत्र के कलापुर, बिसवां, अर्जुनपुर और टिकरी खुर्द,बदलापुर खुर्द,मछलीगांव में बुधवार की रात अचानक संदिग्ध ड्रोन कैमरे उड़ते देख अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने लगभग पांच की संख्या में मंडराते ड्रोन देखे तो घरों से बाहर निकल आए और ड्रोन का पीछा करने लगे।ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब आठ बजे कलापुर गांव के ऊपर ड्रोन मंडराते दिखे। इसके बाद यही ड्रोन आसपास के गांवों में भी दिखाई दिए। अंधेरे में उड़ते ड्रोन से दहशत फैल गई और लोग टोली बनाकर बाइक व पैदल देर रात तीन बजे तक गांव की गलियों और खेतों में उनकी तलाश करते रहे।

कलापुर निवासी गिरीश राजभर,प्रदीप गुप्ता एवं रवी गुप्ता का कहना है कि रात में ड्रोन का उड़ना सच है, अगर यह सर्वे है तो दिन में होना चाहिए या पहले से सूचना दी जानी चाहिए। वहीं बिसवां के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद समीर ने कहा कि आधी रात में ड्रोन उड़ा कर भय पैदा करना उचित नहीं है, प्रशासन को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों ने पुलिस से भी संपर्क किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, लेकिन ड्रोन उड़ने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से किसी कंपनी द्वारा सर्वे किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *